गुरुग्राम। हरियाणा के गुरुग्राम स्थित अतुल कटारिया चौक पर स्थित एक तीन मंजिला फर्नीचर शोरूम में सोमवार रात भीषण आग लग गई। यह आग रात करीब 12:40 बजे लगी, जो मंगलवार सुबह तक भी पूरी तरह बुझाई नहीं जा सकी है। यह शोरूम कृष्णा फर्नीचर के नाम से जाना जाता है।
इस हादसे की गंभीरता इसलिए भी ज्यादा है क्योंकि आग 300 मीटर दूरी पर स्थित एयरफोर्स स्टेशन और 900 मीटर दूर स्थित सेना के ऑर्डनेंस डिपो के पास लगी है। क्षेत्र में दुकानें, रिहायशी इलाके और अन्य गोदाम भी हैं, जिससे सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी किया गया।
दमकल की 20 से ज्यादा गाड़ियां लगीं आग बुझाने में
शुरुआती सूचना मिलते ही भीम नगर फायर स्टेशन से दमकल गाड़ियां रवाना की गईं। आग के फैलने की सूचना के बाद गुरुग्राम के सभी दमकल स्टेशनों, एयरफोर्स स्टेशन और DLF सोसाइटी से भी गाड़ियां मौके पर पहुंचाई गईं। फिलहाल 20 से अधिक फायर टेंडर आग बुझाने में जुटे हैं।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (SDRF) की टीम को भी बुलाया गया है। दमकल और SDRF की टीमें गहन प्रयास कर रही हैं लेकिन आग पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका है। फायर ऑफिसर नरेंद्र यादव ने बताया कि आग तीसरी मंजिल (टॉप फ्लोर) पर लगी है, जहां गोदाम स्थित है। गोदाम का रास्ता शोरूम के अंदर से होकर जाता है, जिससे दमकल कर्मियों को ऊपर पहुंचने में परेशानी हुई।इसके अलावा हवा चलने के कारण भी आग तेजी से फैली और बुझाने में बाधा बनी।
आसपास के इलाके में अफरा-तफरी
आग लगने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आसपास की दुकानों और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। लगातार आग की लपटों और धुएं से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। राहत की बात यह है कि अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
फायर ब्रिगेड की गाड़ियां लगातार आग बुझाने के प्रयास में लगी हुई हैं। वहीं, SDRF, पुलिस और सेना के अधिकारी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। आसपास के क्षेत्र में अलर्ट जारी है और लोगों से इलाके