धमतरी: जिले में एक टायर गोदाम में भीषण आग लग गई. बताया जा रहा है कि गोदाम में पुराने टायर और काफी मात्रा में ऑयल रखा हुआ था. जिसमें आग लग गई. आग इतना भयावह था कि आग की लपटें और धुँआ दूर-दूर तक दिखाई दे रहा था. आग लगने की जानकारी मिलते ही दो जिले धमतरी और बालोद से फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने के लिए पहुंची. आग की लपटें इतनी तेज है कि अब तक हजारों लीटर पानी आग बुझाने में लग चुका है, रुद्री पुलिस भी मौके पर मौजूद है. आग कैसे लगी फिलहाल इसका कारण पता नहीं चल पाया है. आग लगने की वजह से लाखों का नुकसान हुआ है. आगजनी की इस घटना में जनहानि तो नहीं हुई है लेकिन माल हानि जरूर हुई है.
कई किलोमीटर दूर तक दिखाई दी आग की लपटें
आग इतनी भयावह थी कि कई किलोमीटर दूर तक आग की लपटें दिखाई दे रही थी. धमतरी फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ी और बालोद की 1 गाड़ी सुबह 10 बजे तक 10 राउंड लगा चुकी है. हजारों लीटर पानी आग बुझाने में लग चुका है. आग बुझाने की कोशिश जारी है. आग कैसे लगी फिलहाल इसका कारण पता नहीं चल पाया है. रुद्री पुलिस भी मौके पर पहुंची हुई है. आगजनी की इस घटना में जनहानि तो नहीं हुई है लेकिन माल हानि जरूर हुई है.