बिपत सारथी@गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। (Arrest) दो अलग-अलग घटनाओं में नाबालिग बच्चियों से दैहिक शोषण के दो आरोपी को गौरेला पेंड्रा मरवाही पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
बतादें कि पेंड्रा थाना क्षेत्र के झाबर गांव में एक नाबालिग लड़की सुबह अपने घर के सामने झाड़ू लगा रही थी और उसके मां-बाप काम करने गए थे। (Arrest) तभी गांव का एक लड़का बुरी नियत से आकर पकड़ने लगा और छेड़खानी करने लगा। पीड़िता के शोर मचाने पर वह भाग गया। जिसकी रिपोर्ट पेन्ड्रा थाना में दर्ज कराई गई है। थाना पेन्ड्रा में अपराध दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
(Arrest) तो वहीं दूसरा मामला गौरेला थाना क्षेत्र के कोरजा गांव का है। जहां पीड़िता के पिता के द्वारा थाना गौरेला में रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि इसकी नाबालिग पुत्री को गांव का ही लड़का भगाकर ले गया। शादी का झांसा देकर लगातार दैहिक शोषण करना बताया गया। जिस पर गौरेला थाना में अपराध दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले के दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है।