बिपत सारथी@मरवाही। जिले में पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता हासिल हुई है। जिसमें उड़ीसा से मध्य प्रदेश के तरफ हो रहे गांजे की तस्करी को योजनाबद्ध तरीके से पुलिस ने घेराबंदी करते हुए पकड़ा है . यहां एसपी त्रिलोक बंसल को सूचना मिली थी कि उड़ीसा से गांजा की तस्करी की जा रही है जिस पर जाल बिछाया गया और पुलिस ने 2 कार सहित 1 क्विंटल 5 किलो गांजा और 4 मोबाइल भी जप्त करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है । ये गांजा तस्कर एक गाड़ी से पायलटिंग करके दूसरी गाड़ी में गांजा ले जा रहे थे और पुलिस ने दोनों ही गाड़ियों को पकड़ने में सफलता हासिल की ।
जब्त गांजे और सामान की कीमत 34 लाख 50 हजार रुपए बताई जा रही है । पकड़े गए सभी आरोपी मध्य प्रदेश के रीवा, शहडोल और अनूपपुर जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं । इस मामले में पकड़ा गया एक आरोपी कुछ साल पहले गांजा तस्करी का फरार आरोपी बताया जा रहा है जो कि मध्य प्रदेश से लगने वाले कबीर चबूतरा के पास गांजा तस्करी करते हुए पुलिस ने वाहन पकड़ा था । गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले की पुलिस के द्वारा 15 दिनों के भीतर यह बड़ी कार्यवाही है इसके पहले करीब 22 क्विंटल गांजा पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल की थी…