Marwahi: हाथी ने महिला को पटक कर मार डाला: जंगल में महुआ बीनने गई थी, नाती को गंभीर हालत में अस्पताल में कराया गया भर्ती

बिपत सारथी@मरवाही। जिले में एक बार फिर हाथी के उत्पात का मामला सामने आया है जहां मरवाही रेंज के परासी गांव में एक दंतैल हाथी ने यहां जंगल में अपने नाती के साथ महुआ बीनने गई महिला पर हमला कर दिया।

महिला धनिया बाई अपने आठ साल के नाती राघव के साथ महुआ बीनने जंगल गयी हुई थी कि वहां मौजूद दंतैल हाथी ने महिला को दौड़ाकर पटककर मार डाला। जबकि नाती राघव हाथी के हमले से तो बच गया पर उसको गंभीर हालत में मरवाही के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है। जहां उसका उपचार जारी है।

Ambikapur: संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षांत समारोह, राज्यपाल होगी मुख्य अतिथि, गोल्ड मेडलिस्ट के अलावा डिग्री पूरी करने वाले छात्र होंगे सम्मानित

चार दिनों के भीतर हाथी के हमले की यह दूसरी घटना है इसके पहले रूमगा में आठ साल की बच्ची की महुआ बीनने के दौरान हाथी के कुचलने से मौत हो गयी थी। मरवाही रेंज में पिछले दो सालों से रेंजर का प्रभार डिप्टी रेंजर को दिया गया है और डिप्टीरेंजर दरोगा मराबी पर सूचनाओं को लेकर लापरवाही के आरोप लगने के बावजूद मरवाही रेंज में पूर्णकालिक रेंजर की पदस्थापना नहीं की जा रही है।

Exit mobile version