बिपत सारथी @मरवाही। (Marwahi) पेंड्रा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लापरवाही का मामला सामने आया है। जहाँ मरीज के परिजनों ने पेंड्रा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्यकर्मी पर गलत तरीके से इलाज का आरोप लगाया है।
दरअसल (Marwahi) सोनबचरवार के रहने वाले मरीज जंगल सिंह की कल रात यूरिन न होने और बाद में तबियत बिगड़ने पर परिजनों ने पेंड्रा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया था। जहाँ जांच के बाद मरीज जंगल सिंह को ड्यूटीरत स्वास्थ्य कर्मी द्वारा यूरिन में पाइप लगाया गया था, लेकिन गलत तरीके से पाइप लगाने पर मरीज का ब्लड लगातार बहने लगा।
Fish Falling From The Sky With Rain: जब बारिश के साथ आसमान से बरसने लगी मछलियां, हैरान रह गए लोग
(Marwahi) ब्लड के लगातार निकलने और मरीज की हालत बिगड़ने पर मरीज को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने भी मरीज की हालत देख प्राथमिक उपचार कर मरीज को बिलासपुर के सिम्स अस्पताल रेफर कर दिया है।