Marwahi by-election: जोगी कांग्रेस का फैसला, बीजेपी को देंगे समर्थन, अमित जोगी ने की अपील

रायपुर। (Marwahi by-election) मरवाही विधानसभा उपचुनाव में जोगी कांग्रेस अपना समर्थन भाजपा को देगी। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के अध्यक्ष अमित जोगी ने(Marwahi by-election)  बयान जारी कर पार्टी के वरिष्ठ नेता और भाजपा प्रत्याशी डॉ. गंभीर सिंह को जीताने का निर्णय लिया है।

(Marwahi by-election) जेसीसीजे अध्यक्ष जोगी ने कहा कि शुक्रवार देर रात विधायक दल के नेता धरमजीत सिंह और विधायक दल के सचिव राजेंद्र राय ने जानकारी दी है कि भाजपा के प्रत्याशी गंभीर सिंह को समर्थन देने का निर्णय ले रहे हैं।

प्रमोद शर्मा और ज्यादातर पार्टी के कार्यकर्ता इस बात की सहमति दे चुके हैं। मेरी भाजपा के नेताओं से आज तक इस संबंध में सीधा संवाद नहीं हुआ है। लेकिन अपने पार्टी के नेताओं की राय से पूरी तरह सहमत हूं।

Exit mobile version