बिपत सारथी@गौरेला पेंड्रा मरवाही। जिले में छत्तीसगढ़ के अब तक गांजे की तस्करों के खिलाफ सबसे बड़ी कार्यवाही हुई है। जिसमें 3 मामलों में 22 क्विंटल 40 किलो गांजा सहित अन्य सामान जिनकी कुल कीमत साढ़े चार करोड़ रुपए से भी अधिक है। कुल जप्त करने में पुलिस और नारकोटिक्स सेल की टीम को बड़ी सफलता मिली है। पहले मामले में उड़ीसा के राउरकेला से सीमेंट की डस्ट के नीचे ट्रक में छिपाकर ले जा रहे 20 क्विंटल 30 किलो गांजा को पुलिस ने जप्त किया।
दूसरे मामले में पेंड्रा पुलिस ने अनूपपुर जिले के रहने वाले एक युवक को होंडा कार में गांजा की तस्करी करते हुए 2 क्विंटल गांजा के साथ पकड़ने में सफलता हासिल किया तो वहीं तीसरे मामले में मरवाही पुलिस ने जांजगीर चांपा के रहने वाले 6 लोगों को टाटा सुमो गाड़ी में गांजा तस्करी करते हुए 10 किलो गांजा के साथ पकड़ने में सफलता हासिल की।
इस प्रकार गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले की पुलिस ने 3 मामलों में 22 क्विंटल 40 किलो गांजा सूमो वाहन, एक होंडा कार और एक ट्रक जप्त करने के साथ ही 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है यह सभी आरोपी उड़ीसा के राउरकेला छत्तीसगढ़ के जांजगीर गौरेला पेंड्रा मरवाही बलोदा बाजार और मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के रहने वाले हैं।
छत्तीसगढ़ में अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही बताई जा रही है जबकि इसके पहले 13 नवंबर को आलू की ट्रक में कोल्ड स्टोरेज ले जा रहे ट्रक में करीब 15 क्विंटल गांजा जप्त करने की कार्यवाही जिले की पुलिस के द्वारा की गई थी।