मुंबई। अंतरावली में मनोज पाटिल का यह चौथा आंदोलन है. अनशन पर बैठने के बाद पाटिल ने आरोप लगाया है कि “सरकार आंदोलन को तोड़ना चाहती है. मैं इनसे कहना चाहता हूं कि हमें राजनीति नहीं करनी चाहिए.”
मनोज जरांगे ने चेतावी देते हुए कहा, “अगर सरकार में अध्यादेश लागू नहीं किया तो हम महाराष्ट्र विधानसभा के 288 सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारेंगे.” पाटिल ने कहा कि मैं अपने निर्णय पर कायम हूं. मैं मराठा समाज से विनंती करता हूं कि शांति बनाए रखें. जरांगे ने बताया कि सरकार ने सगे संबंधियों को लेकर अध्यादेश जारी किया है, उसे लागू कराने के लिए यह अनशन आंदोलन है.
जरांगे ने कुनबी को मराठा के रूप में पहचानने के लिए एक कानून बनाने की भी मांग की है. जारांगे ने महाराष्ट्र के जालना में सुबह करीब 10.30 बजे आंदोलन शुरू किया. हालांकि जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों ने इसकी अनुमति देने से इनकार कर दिया है. वे मराठों के लिए अन्य पिछड़ा समुदाय (ओबीसी) का दर्जा और पात्र कुनबी मराठों के रक्त संबंधियों को प्रमाण पत्र जारी करने के लिए राज्य सरकार द्वारा इस साल की शुरुआत में जारी मसौदा अधिसूचना के क्रियान्वयन की मांग कर रहे हैं.