भांसी डामर प्लांट में आगजनी मामले में माओवादियों ने जारी की प्रेस विज्ञप्ति, पश्चिम बस्तर डिवीजनल कमेटी ने ली जिम्मेदारी

शिवेंदु त्रिवेदी@दंतेवाड़ा। भांसी डामर प्लांट में आगजनी के मामले में माओवादियों ने प्रेस विज्ञप्ति जारी की है । नक्सलियों के पश्चिम बस्तर डिवीजनल कमेटी ने इस आगजनी की जिम्मेदारी ली है । बताया एनसीएल कंपनी द्वारा जल जंगल और पर्यावरण को नष्ट किया जा रहा है , रोड निर्माण कर भांसी डिपोजिट नंबर 4 के खदान का दोहन असली मक़सद है । जिसके विरोध में इस आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया है ।

Exit mobile version