Kanker में माओवादियों ने किया IED धमाका, सभी जवान सुरक्षित

कांकेर। परतापुर इलाके के वट्टेकाल थाना क्षेत्र में गश्त पर निकले जवानों को निशाना बनाने की नक्सलियों ने कोशिश की. सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए आईईडी बम धमाका किया.
सतर्क जवानों ने समय रहते नक्सलियों को मंसूबों पर पानी फेर दिया. जवानों ने घात लगातार हमला करने वाले नक्सली जवानों को भारी पड़ता देख घने जंगल की ओर भाग निकले. जवानों ने इलाके की सर्चिंग के दौरान एक जिंदा कूकर बम और नक्सली इस्तेमाल में आने वाले सामान जब्त किए हैं.

एसपी दिव्यांग पटेल ने कहा है कि सर्चिंग के बाद सभी जवान सुरक्षित अपने कैंप लौट गए. 30 जनवरी के दिन सुकमा और बीजापुर के बार्डर पर नक्सलियों ने घात लगातार जवानों पर हमला कर दिया था. टेकलगुडेम हमले में 3 जवान शहीद हो गए थे जबकी 14 जवान जख्मी हुए

Exit mobile version