सुरक्षाबलों के कैंप पर नक्सली हमला, 15 मिनट तक चला मुठभेड़, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं

दंतेश्वर कुमार@बीजापुर। सुरक्षाबलों के कैम्प पर नक्सली हमला. जवानों की जवाबी कार्रवाई में भागे नक्सली. करीब 15 मिनट तक मुठभेड़ चला. नक्सलियों ने कैम्प पर BGL भी दागा. किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. पामेड थानाक्षेत्र के चिंतावागु नदी किनारे बने कैंप पर नक्सलियों ने हमला किया. आईजी. पी सुंदरराज ने बताया कि जवानों की जवाबी कार्यवाही में नक्सली भाग खड़े हुये।

Exit mobile version