सिटी कोतवाली में खड़ी कई गाड़ियों में लगी आग, 2 घंटे बाद आग पर पाया गया काबू, दूर तक दिखा धुएं का गुबार

रायपुर।  रायपुर शहर के सिटी कोतवाली थाना परिसर में 3 बजे के आसपास आगजनी की घटना हुई है। देखते ही देखते कई गाड़ियां जलकर नष्ट हो गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने आग बुझाने का काम शुरू किया। करीब एक से दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है।

खबर है कि, जिस वक्त रेस्क्यू का काम चल रहा था बिजली विभाग ने इलाके की बिजली नहीं काटी, जोखिम के बावजूद दमकल की टीम आग बुझाने के काम में लगी रही। जिस वक्त हादसा हुआ थाने में पुलिस स्टाफ मौजूद था। लेकिन किसी को खबर नहीं लगी कि बाइक में आग कब लगी।

सिटी कोतवाली थाना परिसर में पुलिस रेजिडेंशियल बिल्डिंग भी है। पुलिसकर्मियों का परिवार यहां रहता है। हादसे में फिलहाल किसी को चोट आने की खबर नहीं है।

Exit mobile version