Corona का कहर, मणिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कैंपस बना कंटेनमेंट जोन, परीक्षाएं होगी ऑनलाइन

नई दिल्ली। (Corona) कर्नाटक (Karnataka) के उडुपी जिला प्रशासन ने मणिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कैंपस (Manipal Institute of Technology Campus) को कंटेनमेंट ज़ोन घोषित कर दिया है. 11 मार्च से 16 मार्च के बीच कैंपस में Covid19 के 59 मामले दर्ज किए जाने के बाद यह निर्णय लिया गया है.

(Corona) इसमें से 15 मामले 17 मार्च को और 25 मामले 16 मार्च को दर्ज किए गए थे. कैंपस में बढ़ रहे संक्रमण के मामलों को देखते हुए अब ऑफलाइन क्‍लासेज़ (Offline classes) को बंद करने का फैसला लिया गया है और इंस्टिट्यूट की तरफ से जानकारी दी गई है कि परीक्षाएं ऑनलाइन माध्‍यम में होंगी.

हॉस्टल में छात्रों और कैंपस में रहने वाले अन्य कर्मचारियों के लिए अब दो सप्‍ताह तक आने जाने पर प्रतिबंध रहेगा. (Corona) कैंपस में मौजूद छात्रों के लिए कोविड-19 टेस्ट का नया राउंड आयोजित किया जाएगा. कोरोना टेस्‍ट के बाद ही फैकल्‍टी और एसेंशियल स्‍टाफ को जरूरी पहचान के बाद कैंपस के अंदर जाने दिया जाएगा.

Exit mobile version