दमोह। जिले में अंधविश्वास के चक्कर में एक शख्स ने अपनी मन्नत के चलते अपनी उंगली काटकर मंदिर में चढ़ा दी। उंगली काटने वाले शख्स का कहना है कि उसे इससे किसी भी तरह की तकलीफ नहीं हो रही है।
दमोह के पटेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले पड़री सहजपुर गांव में अंधविश्वास में जकड़े ग्रामीण महेंद्र चौधरी ने अपनी उंगली काट कर देवी मां को चढ़ा दी।
Dhamtari: धान से लदी ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पुल के नीचे गिरी, 150 बोरा धान भीगकर हुआ खराब
उसका कहना है कि उसकी पत्नी को बच्चे ना होने के कारण उसने देवी मां से मन्नत मांगी थी। उसका यह भी कहना है कि उसकी मन्नत तो 10 साल पहले ही पूरी हो चुकी थी, लेकिन वह देवी मां से किया वादा भूल गया था। एक सप्ताह पहले ही उसे अपना वादा याद आया। उसने कुल्हाड़ी से अपनी उंगली काट कर वहां चढ़ा दी।