इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय की कुलपति पद से हटाई गईं ममता चंद्राकर, आदेश जारी…

रायपुर। इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय की कुलपति ममता चंद्राकर को उनके पद से हटा दिया गया। इसका आदेश राज्यपाल के सचिव ने जारी किया। आगामी आदेश तक दुर्ग संभागायुक्त को विश्वविद्यालय के कुलपति का दायित्व सौंपा गया है।

बता दें कि एशिया की एकमात्र संगीत और कला की यूनिवर्सिटी कहीं जाने वाली इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ में कुलपति मोक्षदा ममता चंद्राकर अपनी नियुक्ति के बाद से ही विवादों में बनी रही। जिसका स्थानीय स्तर पर जमकर विरोध हुआ था।

Exit mobile version