पश्चिम बंगाल में बड़ा ट्रेन हादसा: कंचनजंगा एक्सप्रेस में मालगाड़ी ने मारी टक्कर, अबतक चार की मौत


कोलकात्ता। पश्चिम बंगाल में बड़ा ट्रेन हादसा हो गया है। इस दुर्घटना में तीन बोगियां पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हैं जिसमें चार लोगों की मौत भी हो गई है। सीएम ममता बनर्जी ने हादसे पर गहरा दुख जताया है।

कहा जा रहा है कि एनजेपी से सियालदह जा रही कंचनजंगा एक्सप्रेस सिलीगुड़ी पार करने के बाद रंगपनीर स्टेशन के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। इस दुर्घटना में ट्रेन के पीछे की तीन बोगियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हैं। बताया जा रहा है कि हादसे में अब तक चार यात्रियों की मौत भी हुई है। रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक हादसे में दो पैसेंजर बोगी और एक पार्सल बोगी क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं। कहा जा रहा है कि इस हादसे में कई लोग हताहत हो सकते हैं। घटना स्थल के सभी सरकारी और प्राइवेट अस्पताल को अलर्ट पर रखा गया है।

सीएम ममता बनर्जी ने जताया शोक

इस घटना पर सीएम ममता बनर्जी ने ट्वीट किया है। ममता ने लिखा है कि अभी दार्जिलिंग जिले के फांसीदेवा इलाके में एक दुखद रेल दुर्घटना के बारे में जानकर स्तब्ध हूं। हालांकि विवरण की प्रतीक्षा है, कंचनजंगा एक्सप्रेस कथित तौर पर एक मालगाड़ी से टकरा गई है। बचाव, चिकित्सा सहायता के लिए डीएम, एसपी, डॉक्टरों, एम्बुलेंस और आपदा टीमों को घटनास्थल पर भेजा गया है। युद्धस्तर पर कार्रवाई शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं।

Exit mobile version