रायपुर। छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) और आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) की संयुक्त टीम ने बुधवार सुबह कई जिलों में एक साथ छापेमारी की। राजनांदगांव शहर में टीम ने तीन स्थानों पर एक साथ कार्रवाई की।
जानकारी के अनुसार, रायपुर से लगभग 10 गाड़ियों में आई अधिकारियों की टीम ने भारत माता चौक स्थित अग्रवाल के निवास, सत्यम विहार इलाके में नहाटा के घर और कामठी लाइन क्षेत्र में भंसाली के यहां छापा मारा। कार्रवाई सुबह से जारी है और सुरक्षा के लिए स्थानीय पुलिस बल को भी तैनात किया गया है।
सूत्रों के मुताबिक, यह कार्रवाई माइनिंग (खनन) से जुड़े कारोबारियों, सप्लायरों और ब्रोकरों से संबंधित है। टीम ने कई दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए हैं। बताया जा रहा है कि वित्तीय लेन-देन और संपत्ति की जांच की जा रही है।
ACB–EOW के अधिकारी अभी इस कार्रवाई को लेकर आधिकारिक बयान नहीं दे रहे हैं, लेकिन प्रारंभिक जानकारी के अनुसार यह छापे भ्रष्टाचार और अवैध कमाई से जुड़ी जांच का हिस्सा हैं।
