जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में आतंकियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन, 2 आतंकी ढेर

श्नीनगर: जम्मू और कश्मीर में शनिवार को सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया। दो आतंकी के अब भी इलाके में छिपे होनप तंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। इस मुठभेड़ में 3 से 4 आतंकियों के छिपे होने की आशंका जताई जा रही है। भारतीय सेना की चिनार कॉर्प्स ने शनिवार को इसकी जानकारी दी। सुरक्षाबल और पुलिस द्वारा चलाए जा रहे इस संयुक्त अभियान का मकसद इलाके को आतंकियों से मुक्त कराना है। ऑपरेशन अभी भी जारी है।

सेना के मुताबिक, कुपवाड़ा के गोगलधर इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिलने पर सेना और पुलिस ने एक संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया। तलाशी के दौरान आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके जवाब में सुरक्षाबलों ने भी फायरिंग की। अब तक ऑपरेशन में कोई बड़ी सफलता नहीं मिली है, लेकिन सुरक्षाबल आतंकियों के खिलाफ मजबूती से कार्रवाई कर रहे हैं।

इससे पहले, 28 सितंबर को जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के बिलावर तहसील के कोग-मंडली इलाके में भी सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ में जम्मू और कश्मीर पुलिस के हेड कांस्टेबल बशीर अहमद शहीद हो गए थे। दूसरे दिन, सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया था। इन घटनाओं से पता चलता है कि राज्य में आतंकियों की गतिविधियां लगातार बढ़ रही हैं।

Exit mobile version