राजधानी के फैक्टरी में लगी भीषण आग, पांच मजदूर फंसे, दमकल कर्मियों ने जान पर खेलकर बाहर निकाला

नई दिल्ली

राजधानी में बर्तन बनाने की एक फैक्टरी में आग लग गई। आग की वजह से दूसरी मंजिल पर मौजूद फैक्टरी के मालिक समेत पांच लोग फंस गए। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने फंसे हुए सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। देखते ही देखते आग की लपटें दूसरी मंजिल तक पहुंच गईं। समय रहते बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। दमकलकर्मी जान पर खेलकर दूसरी मंजिल पर पहुंचे। इसके लिए एक दीवार को तोड़ा गया। बाद में फंसे हुए सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। करीब सवा घंटे बाद ही दमकल की आठ गाड़ियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। बाद में क्राइम टीम के अलावा एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची। फिलहाल आग की वजहों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस आग लगने की वजहों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

दमकल टीम के मुताबिक दोपहर करीब 12.40 बजे सूचना मिली कि शेड-80, वजीरपुर औद्योगिक क्षेत्र में बर्तन बनाने की फैक्टरी में आग लग गई है और यहां कुछ लोग फंसे हैं। खबर मिलते ही फौरन दमकल की आठ गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। यहां करीब 160 गज की फैक्टरी में ग्राउंड फ्लोर के अलावा ऊपर दो मंजिल बनी थी।

छत पर टीन शेड डालकर गोदाम भी बनाया हुआ था। ग्राउंड फ्लोर पर स्टील और एल्युमिनियम के बर्तन बनाए जाते थे। पहली मंजिल पर दफ्तर के अलावा गत्ते के बॉक्स और तैयार माल रखा हुआ था। बृहस्पतिवार दोपहर के समय फैक्टरी के मालिक ध्रुव गोयल (55) के अलावा चार अन्य मजदूर भी दूसरी मंजिल पर थे। आग लगी तो वह दूसरी मंजिल पर फंस गए। आग से पूरी इमारत में धुआं भर गया।

Exit mobile version