पहलगाम हमले के बीच सेना में बड़े बदलाव, नए वाइस चीफ और कमांडर नियुक्त

दिल्ली। 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देश में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ी है। इसी बीच भारतीय सेना में तीन बड़े बदलाव किए गए हैं, जो 1 मई 2025 से लागू होंगे।

एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारतीय वायुसेना के नए वाइस चीफ बनाए गए हैं। वे एयर मार्शल सुजीत धारकर की जगह लेंगे, जो 30 अप्रैल को रिटायर हो रहे हैं। तिवारी के पास 37 साल का अनुभव है और उन्होंने कारगिल युद्ध में भी अहम भूमिका निभाई थी। लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा को नॉर्दन आर्मी कमांडर नियुक्त किया गया है। वे जम्मू-कश्मीर और लद्दाख जैसे संवेदनशील इलाकों की कमान संभालेंगे। इससे पहले वे डिप्टी चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ थे और कश्मीर में ब्रिगेड की कमान भी संभाल चुके हैं।

एयर मार्शल आशुतोष दीक्षित को इंटीग्रेटेड डिफेंस स्टाफ का नया प्रमुख (CISC) बनाया गया है। वे मिराज-2000 लड़ाकू विमान के पायलट हैं और ऑपरेशन सफेद सागर सहित कई मिशनों में शामिल रह चुके हैं। इन बदलावों के बीच पहलगाम हमला सबके लिए चिंता का विषय बना हुआ है। 22 अप्रैल को बैसरन घाटी में आतंकियों ने 26 पर्यटकों की हत्या कर दी थी। मरने वालों में यूपी, महाराष्ट्र, ओडिशा, नेपाल और UAE के नागरिक शामिल थे। सरकार का कहना है कि सेना और एजेंसियां सतर्क हैं और सीमाओं की सुरक्षा के लिए बड़े स्तर पर बदलाव किए जा रहे हैं।

Exit mobile version