रायपुर। छत्तीसगढ़ के कोयला और शराब घोटाले मामलों में ACB-EOW की छापेमारी जारी है। रविवार को कोयला घोटाले के सिलसिले में रायपुर और अकलतरा में अधिकारियों ने दबिश दी। इसी बीच शराब घोटाले मामले में आर्थिक अपराध विंग (EOW) ने रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग में कार्रवाई की।
जानकारी के मुताबिक, शराब घोटाले में EOW ने प्रदेश के तीन प्रमुख ठिकानों पर छापेमारी की। राजधानी रायपुर में करीब चार ठिकानों पर टीम ने दबिश दी। रायपुर के देवनगरी स्थित शराब कारोबारी के घर दस्तावेजों की जांच की जा रही है। अन्य स्थानों पर भी टीम कार्रवाई में लगी हुई है।
दो दिन पहले भिलाई में ED की टीम ने हुडको और तालपुरी में राइस मिलर सुधाकर राव के घर पर छापेमारी की थी। यहां दस्तावेज खंगाले गए और जांच की जा रही है कि सुधाकर राव घोटाले में किस हद तक संलिप्त हैं। आरोप है कि फर्जी बिल और बढ़े हुए बिलों के जरिए कमीशन और अवैध भुगतान कराए गए।
शराब और कोयला घोटाले के मामलों में अब तक कई दस्तावेजों और लेनदेन के रिकॉर्ड जब्त किए गए हैं। अधिकारी सभी सबूतों की पड़ताल कर रहे हैं ताकि आरोपियों की भूमिका साफ हो सके। इस कार्रवाई का मकसद मामले की गहन जांच करना और दोषियों को कानून के तहत सजा दिलाना है। ACB-EOW की टीम लगातार अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी कर रही है। जांच अधिकारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में और खुलासे होने की संभावना है।