अवैध रेत खनन पर बड़ी कार्रवाई, 56 वाहन जब्त, FIR दर्ज

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में कलेक्टर संजय अग्रवाल और एसएसपी रजनेश सिंह के संयुक्त निर्देश पर 16 जून 2025 को खनिज, राजस्व और पुलिस विभाग ने मिलकर अवैध खनिज उत्खनन, परिवहन और भंडारण पर सख्त कार्रवाई की। इस संयुक्त अभियान में रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन में संलिप्त 56 वाहनों को पकड़ा गया।

इन वाहनों के विरुद्ध जिले के 10 थानों व चौकियों में FIR दर्ज की गई है। इनमें सरकंडा थाने में 2 हाईवा, सिविल लाइन में 3 ट्रैक्टर, चकरभाठा में 4 ट्रैक्टर, जूनापारा चौकी में 2 हाईवा, हिर्री में 2 ट्रैक्टर, कोनी में 6 ट्रैक्टर, पचपेड़ी में 7 हाईवा व 3 ट्रैक्टर, मस्तूरी में 3 ट्रैक्टर, कोटा में 11 ट्रैक्टर और बेलगहना चौकी में 1 पोकलेन, 1 जेसीबी और 9 ट्रैक्टर जब्त किए गए हैं।

सभी वाहन मालिकों और चालकों के खिलाफ खान एवं खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम 1957 की धारा 4(1), 4(1क), 21 और भारतीय न्याय संहिता 2023 की धाराएं 303(2), 3(5) के तहत केस दर्ज किया गया है। खनिज विभाग ने अवैध खनन पर सख्त रुख अपनाते हुए आगे भी कार्रवाई जारी रखने की बात कही है।

Exit mobile version