NH 30 पर बड़ा हादसा, धान लोड बेकाबू ट्रक हाइवा समेत कई गाड़ियों को मारी टक्कर, ट्रक और हाइवा के चालक गंभीर रूप से घायल

मतरी। जिले के एनएच 30 पर धान लोड एक बेकाबू ट्रक हाइवा समेत कई गाड़ियों को टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में हाइवा सहित तीन और गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए. वहीं ट्रक और हाइवा के चालक घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को आसपास मौजूद लोगों की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बताया जा रहा है कि इस घटना से पहले भी ट्रक ने श्यामतराई के पास कुछ वाहनों को टक्कर मारी थी. इधर, घटना के बाद नेशनल हाईवे घंटों जाम रहा. सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की कतारें लगी रहीं.

वहीं घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात व्यवस्था को दुरुस्त कराया. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.

Exit mobile version