Bhilai इस्पात संयंत्र के इंस्ट्रूमेंटेशन विभाग में बड़ा हादसा, ऊंचाई से गिरकर इंजीनियर की मौत, जांच में जुटी पुलिस
Khabar36 Media
भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के इंस्ट्रूमेंटेशन विभाग में कार्यरत ‘टेक्नोकेयर इंजीनियर’ की दुर्घटना में मौत हो गई। मृतक कर्मी का नाम रोशन कुमार है। ये दुर्घटना मशीन-1 की लिफ्ट के पास हुआ है। ऊंचाई से गिरकर ‘टेक्नोकेयर इंजीनियर’ की मौत हुई है। मौके पर पहुंची भठी पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।