बेरला में बड़ा हादसा: टैक्टर से अलग होकर नहर में गिरी ट्रॉली, मां बेटे की माैके पर मौत

दुर्गा प्रसाद सेन@बेमेतरा। जिले के के बेरला मे बड़ा सड़क हादसा हो गया हैं। हादसे में माँ बेटे की जान चली गई है। बताया जा रहा है कि मां बेटे ट्रैक्टर के ट्रॉली में सवार होकर धान काटने जा रहे थे। इसी बीच अचानक ट्रॉली इंजन से अलग होकर नहर में जा घुसी। इस हादसे में मां बेटे ने मौके पर दम तोड़ दिया। मामला बेरला थाना क्षेत्र के सोड़ गांव का है।

Exit mobile version