दिल्ली। दिल्ली के जैतपुर इलाके में लगातार हो रही भारी बारिश के बीच शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। हरि नगर स्थित समाधि स्थल की करीब 100 फीट लंबी दीवार अचानक भरभराकर गिर गई, जिसकी चपेट में झुग्गियों में रह रहे लोग आ गए। मलबे में दबकर 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। मृतकों में 3 पुरुष, 2 महिलाएं और 2 बच्चियां शामिल हैं।
फायर ब्रिगेड टीम के इंचार्ज मनोज महलावत ने बताया कि हादसे के समय दीवार के पास कई झुग्गियां थीं। मलबा गिरने से सभी लोग दब गए। राहत कार्य के लिए फायर ब्रिगेड, DM साउथ ईस्ट डॉ. सरवन बगड़िया, DDMA और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।
दिल्ली में पिछले 16 घंटे से भारी बारिश हो रही है, जिसके कारण कई इलाकों में जलभराव है। इसी दौरान हरि नगर में स्थित समाधि स्थल की दीवार भरभराकर गिर पड़ी। हादसे में घायल 5 लोगों को सफदरजंग अस्पताल और 3 को एम्स ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां सभी की मौत हो गई।
मृतकों की पहचान 30 वर्षीय शबीबुल, 30 वर्षीय रबीबुल, 45 वर्षीय मुत्तु अली, 25 वर्षीय रुबीना, 25 वर्षीय डॉली, 6 वर्षीय रुखसाना और 7 वर्षीय हसीना के रूप में हुई है। एक अन्य घायल हाशिबुल की हालत गंभीर बताई गई थी, लेकिन बाद में उसकी भी मौत हो गई।
स्थानीय निवासी आनंद जायसवाल ने बताया कि हादसे के तुरंत बाद आसपास के लोगों ने मलबा हटाने में मदद की, लेकिन ज्यादातर लोग गंभीर रूप से घायल थे और मौके पर ही दम तोड़ चुके थे। यह घटना इलाके के लिए गहरा सदमा है।