देवघर। झारखंड के देवघर जिले में मंगलवार सुबह करीब 5 बजे एक बड़ा सड़क हादसा हुआ, जिसमें बस और सिलेंडर लदे ट्रक के बीच टक्कर में 18 कांवड़ियों की मौत हो गई। यह हादसा मोहनपुर प्रखंड के नावापुरा गांव, जमुनिया चौक के पास हुआ। घटना में कई कांवड़िए गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
बस बिहार के मासूमगंज से आए लगभग 40 कांवड़ियों को लेकर देवघर से बासुकीनाथ जा रही थी। इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रक से जबरदस्त भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बस का आधा हिस्सा धंस गया और ड्राइवर सीट समेत चालक सड़क पर गिर पड़ा, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई।
गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया पर 18 मौतों की पुष्टि की है, वहीं देवघर SDO रवि कुमार ने 5 मौतों और 23 घायलों की बात कही है। प्रशासन का कहना है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने घायल कांवड़ियों को बस से बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। राहत कार्य में पुलिस और जिला प्रशासन जुटा हुआ है।
प्रत्यक्षदर्शी अनिल यादव के मुताबिक, टक्कर के बाद बस करीब 100 मीटर तक बिना ड्राइवर के चलती हुई ईंट के ढेर से टकराकर रुकी। हादसे के कारण बस पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घायलों का इलाज देवघर सदर अस्पताल में चल रहा है। फिलहाल घटनास्थल पर SP और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं। राहत व बचाव कार्य जारी है और मृतकों की पहचान की जा रही है।