बड़ी दुर्घटना टली: डीजल से भरा टैंकर पलटा, हादसे में चालक को आई मामूली चोटें

चूड़ामणि उपाध्याय@सक्ति। जिले के थाना डभरा अंतर्गत घोघरी में आज सुबह तेल से भरा टैंकर सड़क किनारे पलट गया। गनीमत यह रही कि बड़ा हादसा टल गया।

बताया जा रहा है कि रायपुर से डीजल तेल टैंकर लेकर रायगढ़ की ओर जा रहा था। जैसे ही टैंकर घोघरी के पास पहुंचा सुबह 5 बजे के करीब ट्रक अनियंत्रित हो कर पलट गई। हादसे मे डीजल से भरा ट्रक भानु केवट घर के पास पलटने के बाद डीजल ले जाने वालों की होड़ मच गई। सूचना पर मौके पर 112 की टीम तैनात की गई हैं। हादसे में टैंकर चालक को मामूली चोटें आई है। डभरा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आवागमन को सुचारू रूप से बहाल कर दिया है।

Exit mobile version