महतारी वंदन योजना फर्जीवाड़ा मामला, सायबर कैफे संचालक गिरफ्तार, सनी लियोन के नाम से की थी फर्जी इंट्री

रायपुर। छत्तीसगढ़ में फिल्म एक्ट्रेस सनी लियोन के नाम से महतारी वंदन योजना के तहत पैसे लेने का मामला सामने आने के बाद पूरे प्रदेश में बवाल मच गया था। इस मामले में सरकार ने सख्ती से कार्रवाई की है। अब, पुलिस ने सायबर कैफे संचालक को गिरफ्तार किया है, जिसने पोर्टल में सनी लियोन के नाम से फर्जी इंट्री की थी।

इससे पहले योजना का लाभ लेने वाले एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इधर सरकार और पुलिस प्रशासन ने मामले में सख्त कदम उठाए हैं और मामले की जांच जारी है, ताकि इस तरह के फर्जीवाड़े को रोका जा सके।

आगनबाड़ी कार्यकर्ता बर्खास्त

इस मामले में आगनबाड़ी कार्यकर्ता को बर्खास्त कर दिया गया है, जबकि परियोजना अधिकारी और महिला सुपरवाइजर को निलंबित कर दिया गया है। बस्तर थाना प्रभारी हर्ष धुंरधर ने जानकारी दी कि इस फर्जीवाड़े में शामिल सायबर कैफे संचालक नरेंद्र सेठिया को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

नरेंद्र सेठिया बस्तर नगर पंचायत में संचालित एक सायबर कैफे का मालिक है, जिसने महतारी वंदन योजना का फर्जी लाभ लेने के लिए पोर्टल में गलत तरीके से इंट्री की थी। इस फर्जीवाड़े में शामिल सभी लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Exit mobile version