मनीष सरवैया@महासमुंद। बस्तर के बाद महासमुंद जिले में महतारी वंदन योजना को लेकर फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है..जहां ग्राम घोड़ारी के सचिव रमाकांत गोस्वामी अपनी शिक्षिका पत्नी के नाम पर योजना का लाभ ले रहा था। ये लाभ सचिव पिछले 10 महीनों से ले रहा था। जिसकी शिकायत महासमुंद कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ से की गई थी। जिसक बाद सचिव रमाकांत गोस्वामी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. वहीं कलेक्टर के आदेश पर महिला बाल विकास विभाग ने सिटी कोतवाली में शिक्षिका नीलम गोस्वामी के नाम पर शिकायत दर्ज करवाई है..इसके साथ ही जिला शिक्षाधिकारी ने शिक्षिका को निलंबित कर दिया है।
बस्तर में सन्नी लियोन के नाम पर महतारी वंदन योजना में हुआ फर्जीवाड़ा
इससे पहले छत्तीसगढ़ के बस्तर में महतारी वंदन योजना में एक युवक ने फर्जीवाड़ा को अंजाम दिया था। वह सनी लियोनी के नाम से महतारी वंदन का पैसा ले रहा था। प्रशासन ने युवक वीरेंद्र जोशी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया था। दरअसल, सनी लियोन और उनके पति जानी सिंस के नाम से युवक वीरेंद्र जोशी ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में खाता खुलवाकर 10 हजार रुपए का लाभ ले लिया था। इसकी जांच के लिए महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी तालूर पहुंचे थे। जांच के बाद खाते खोलने वाले व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई। वहीं खाते को होल्ड करवा दिया गया है, वसूली भी की जाएगी।