महतारी वंदन योजना में गड़बड़ी : सनी लियोनी का रिएक्शन, बोली- मेरे नाम का किया गया गलत इस्तेमाल

रायपुर। एक्ट्रेस और पूर्व पोर्न स्टार सनी लियोनी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए जानकारी दी है कि छत्तीसगढ़ महतारी वंदन योजना में उनके नाम और पहचान का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है। सनी लियोनी ने इस मामले में जांच में सहयोग करने का वादा किया है।

रिपोर्ट्स के अनुसार, सनी लियोनी की पहचान का दुरुपयोग कर किसी ने महतारी वंदन योजना का पैसा लिया। इस मामले में पुलिस ने बस्तर से वीरेंद्र कुमार जोशी को गिरफ्तार किया है। युवक ने अपने दस्तावेजों का गलत इस्तेमाल करके सनी लियोनी के नाम से योजना का लाभ प्राप्त किया।

इस घटना के बाद 15,000 से अधिक आवेदन निरस्त किए गए हैं, और योजना के लाभ उठाने वाले कई अपात्र व्यक्तियों से अब पैसा रिकवर किया जा रहा है। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है।

Exit mobile version