Mahasamund: तार पर कपड़ा डालते हुए करंट की चपेट में आई महिला, तड़पता देखा नातिन बचाने पहुंची, दोनों की मौत

हासमुंद। (Mahasamund) जिले के वार्ड नंबर 30 में करंट की चपेट में आने से नानी सहित नातिन की मौत हो गई। 45 वर्षीय अकिया बाई नेताम तार पर कपड़ा डाल रही थी।

JEE Main Result 2021 Today: आज जारी होगा रिजल्ट, ऐसे करें चेक

वहीं पास से मीटर का तार गया हुआ था। जो बीच से कटा था। जिसके संपर्क में महिला आ गई। (Mahasamund) नानी को तड़पता देख 24 वर्षीय नातिन बचाने पहुंची। लेकिन वो भी करंट की चपेट में आ गई। और उसकी भी मौत हो गई।

Bastar को मिला द मोस्ट प्रॉमिसिंग न्यू डेस्टिनेशन का अवार्ड, देश के सबसे बड़े टूरिज्म फेयर कोलकाता में आयोजित

Exit mobile version