Mahasamund: पनडुब्बी पंप के चपेट में आकर दो ग्रामीणों की मौत, 3 ने भागकर बचाई जान, गांव में पसरा मातम

नीष@महासमुंद।  मछली मारने सितली नाला डायर्वसन गये दो ग्रामीणो की करंट लगने से मौत हो गई। जबकि तीन ग्रामीणों ने भागकर जान बचाई।  मृतक साकू राम ध्रुव उम्र 60 वर्ष , मृतक जीवराज उम्र 55 वर्ष दोनो ग्राम पतेरापाली के निवासी है

AP: एविएशन एकेडमी का प्लेन हुआ हादसे का शिकार, उड़ान भरते वक्त बिजली के खंभे से टकराया, ट्रेनी पायलट।

ग्राम पतेरापाली के पांच ग्रामीण मनरेगा कार्य से वापस आकर सितली नाला डायर्वसन मे मछली मारने के लिए जाल बिछा रहे थे। तभी नाला मे लगे पनडुब्बी पंप के चपेट में जीवराज आये और उसे बचाने गये साकू दोनो की करंट लगने से मौत हो गई। घटना के बाद गांव में मातम पसरा है। कोटवार ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर बाडी को पीएम के लिए जिला चिकित्सालय लाई। मामला कोतवाली थानाक्षेत्र का है ।

Exit mobile version