मनीष@महासमुंद। (Mahasamund) सरायपाली पुलिस ने चोरी के संदेह में 7 लग्जरी कार के साथ 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है । आरोपियों के पास वाहन के कोई वैधानिक दस्तावेज नहीं थे। जब्त कारों की कीमत 62 लाख रुपए है। सातों कारों मे से 4 सरायपाली से एवं 3 कार बसना से जब्त किये गये हैं। (Mahasamund) इस पूरे मामले मे पुलिस आरोपियो के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही कर रही है।
(Mahasamund) महासमुंद पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी कि सरायपाली क्षेत्र में कुछ लोगों के द्वारा बिना कागजात के विभिन्न प्रकार के वाहन मारूती सियाज क्र0 CG 13 UJ 1836, होण्डा अमेज क्र0 CG 04 MK 0764, टाटा जेस्ट क्र0 CG 04 LD 8295, मारूती आर्टिका क्र0 CG 04 LP 1347, मारूती डिजायर क्र0 CG 04 MP 9444, टाटा जेस्ट क्र0 CG 04 LF 4710, मारूती आर्टिका क्र0 UP 16 CV 6812 कार को चला रहे हैं। मामले की सूचना पर सरायपाली पुलिस ने चार टीम गठित कर जांच शुरु की। पुलिस ने सातों वाहन को अलग-अलग जगहों से पकडा और वाहन चालक से कागजात मांगे ,पर किसी ने पास कोई दस्तावेज नहीं थे। उसके बाद पुलिस ने मोहसीन खान उम्र 27 वर्ष कबीर नगर बसना , मनोज नायक उम्र 37 वर्ष रोहिनापुर बसना , किशोर पटेल उम्र 23 वर्ष दुर्गापाली सरायपाली , मोमीन खान उम्र 25 वर्ष कबीरनगर बसना , किशन पटेल उम्र 22 वर्ष दुर्गापाली सरायपाली, नोवल पटेल उम्र 23 वर्ष. दुर्गापाली सरायपाली , कमलेश पटेल उम्र 34 वर्ष दुर्गापाली सरायपाली को गिरफ्तार कर कार्यवाही कर रही है ।