मनीष@महासमुंद। (Mahasamund) एनएच 353 पर चंडी माता मंदिर मोड पर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने 36 किलो चांदी एवं 12,70,000 नगद रुपये के साथ तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकडे गये आरोपी यूपी के आगरा उत्तर प्रदेश से उडीसा चांदी बेचने गये थे।
(Mahasamund) तीन आरोपियो मे से एक कार चालक एवं दो चांदी के व्यापारी शामिल है। 70 किलो चांदी लेकर उडीसा गये थे । टैक्स चोरी करने के लिए चांदी साथ लेकर आये थे।(Mahasamund) जब्त चांदी की कीमत 25,38,900 रुपये हैं । पुलिस ने आरोपी से 36.270 किलो चांदी ,12,70,000 नगद,एक सियाज कार जब्त कर धारा 102 जा०फौ० के तहत कार्यवाही कर रही है ।
Corona से सावधानी जरूरी, अभी नहीं कम हुआ है खतरा, वैक्सीन लगाने के बाद भी मास्क आवश्यक