रायपुर। महादेव ऑनलाइन सट्टा एप घोटाला मामले में जेल में बंद निलंबित पुलिस एएसआई चंद्रभूषण वर्मा के मैनेजर को ईओडब्ल्यू ने गिरफ्तार किया है। आरोपी मैनेजर महादेव ऐप का पूरा मैनेजमेंट संभालता हैं। वर्मा पर महादेव ऐप के संचालकों से सट्टा संचालन के दौरान प्रोटेक्शन मनी लेने का भी आरोप है। गिरफ्तार आरोपी को ईओडब्ल्यू ने विशेष कोर्ट में पेश में किया हैं। जहां से कोर्ट ने 19 जुलाई तक न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। इसके साथ ही ईओडब्ल्यू ने डेढ़ वर्ष से फरार चल रहे दुर्ग पुलिस के एक और सिपाही को हिल स्टेशन पचमढ़ी से गिरफ्तार किया गया था।
महादेव ऑनलाइन सट्टा एप घोटाला मामला: जेल में बंद एएसआई का मैनेजर गिरफ्तार, 19 जुलाई तक न्यायिक रिमांड पर
