मैजिक वॉइस ऐप व स्कॉलरशिप का झांसा… कॉलेज की 7 छात्राओं से किया दुष्कर्म, ऐसे पकड़े गए आरोपी


सीधी। मध्य प्रदेश के सीधी जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां आवाज चेंज करने वाले मैजिक वॉइस ऐप के जरिए शासकीय कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं को स्कॉलरशिप का झांसा देकर उनके साथ रेप की घटना को अंजाम देते थे. मुख्य आरोपी बृजेश प्रजापति और उसके सहयोगी राहुल प्रजापति, संदीप प्रजापति, लवकुश प्रजापति सहित चार लोगों को पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तार किया है. 

सीधी की घटना के मुख्य आरोपी बृजेश प्रजापति का घर बुलडोजर चलाकर जमींदोज कर दिया गया है. जिला प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की है. बताया जा रहा है कि शेष आरोपियों के भी मकान पर भी बुलडोजर चलेगा. मामले का मुख्य आरोपी बृजेश प्रजापति पेशे से मजदूर है.

यूट्यूब से आवाज बदलने वाले मैजिक ऐप की मदद से बृजेश प्रजापति छात्राओं को निशाना बनाता था. पुलिस ने बताया कि सीधी जिले जमोड़ी थाना के अमरवाह गांव रहने वाला बृजेश प्रजापति मुख्य आरोपी है. वह अपनी ससुराल मड़वास में रहकर इस तरह की घटना को अंजाम देता था.

इस वारदात में शामिल एक आरोपी छात्र कुछ समय पहले कॉलेज में पढ़ाई कर रहा था. वह शासकीय कॉलेज के वॉट्सएप ग्रुप से नंबर निकाल कर आरोपी को दे रहा था. इस मैजिक ऐप के जरिए सीधी संजय गांधी कॉलेज में पदस्थ रंजना मैडम बनकर महिला की आवाज में पीड़ित छात्राओं से बात करते थे. 

जब छात्राओं को भरोसा हो जाता था, तब आवाज बदलकर आरोपी कहते थे कि अपने बेटे को निगरी समीप भेज रही हूं, छात्रवृत्ति के लिए जरूरी दस्तावेज लेकर आ जाना. इसके बाद जब पीड़ित छात्राएं बताई गई जगहों पर पहुंचती थीं, तो उन्हें बाइक में बैठाकर सुनसान जगह ले जाया जाता था. इसके बाद वहां उनके साथ रेप की घटना को अंजाम दिया जाता था. 

Exit mobile version