जबलपुरः मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक साथ कई लड़कियों को ब्लैकमेल कर पैसा ऐंठा गया है. कुछ लोगों द्वारा जिले के मानकुंवर बाई महिला महाविद्यालय में छात्राओं को ब्लैकमेल कर पैसे वसूला गया है. शुरुआती जानकारी के अनुसार करीब 70 छात्राओं को अलग-अलग नंबर से कॉल करके अश्लील वीडियो भेजे गए, जिसमें उनके चेहरे मॉर्फ किए गए थे.
इन वीडियो को देखकर छात्राएं डर गईं. वहीं इस ब्लैकमेलिंग की घटना को लेकर एबीवीपी के साथ छात्राओं ने कॉलेज परिसर में जमकर प्रदर्शन किया और ब्लैकमेलर को गिरफ्तार करने की मांग की. बताया जा रहा है कि कई छात्राओं ने बदनामी के डर से ब्लैकमेलर को पैसे भी दे दिए. कॉलेज प्रिंसिपल संध्या चौबे की तरफ से मदन महल थाना पुलिस को लिखित शिकायत दी गई है, जिसे साइबर सेल भेज दिया गया है.
पुलिस के मुताबिक यह एक तरह का साइबर फ्रॉड है, जिसमें उनके पास अभी दो बच्चियों के साथ इस तरह के साइबर फ्रॉड होने की जानकारी सामने आई है, जिसकी जांच करवाई जा रही है. वहीं एबीवीपी महानगर मंत्री का कहना है कि लगभग 70 छात्राओं के साथ इस तरह का साइबर फ्रॉड हुआ है. बहरहाल इस वारदात में कितने लोग शामिल हैं, ये कब से चल रहा था, इससे कितनी छात्राएं प्रभावित हैं ये सभी सवाल पहेली बने हुए हैं, जिनके जवाब तलाशने में पुलिस जुटी है.