होली पर करीब साढ़े 4 घंटे का चंद्र ग्रहण, जानें कब और कैसे खेलेंगे रंग-गुलाल

नई दिल्ली। साल का पहला चंद्र ग्रहण 25 मार्च को होली के दिन लगने वाला है. ऐसे में लोगों को चिंता सता रही है कि आखिर होली पर वो रंग गुलाल कैसे खेलेंगे. इस दिन चंद्र ग्रहण सुबह 10 बजकर 24 मिनट से लेकर दोपहर 03 बजकर 01 मिनट तक रहेगा. यानी होली पर करीब साढ़े चार घंटे चंद्र ग्रहण का साया रहेगा. आमतौर पर लोग रंग-गुलाल सुबह से दोपहर के बीच ही खेलते हैं. लेकिन अब वो ये सोचकर परेशान हैं कि आखिर ग्रहण काल के दौरान होली कैसे खेलेंगे.

ज्योतिषविदों की मानें तो इस चंद्र ग्रहण का होली पर कोई असर नहीं होगा. दरअसल, ये चंद्र ग्रहण भारत में दृश्यमान नहीं है. इसलिए आप बेझिझक रंग खेल सकेंगे. भारत में चंद्र ग्रहण का सूतक काल भी मान्य नहीं होगा. इसलिए आप न केवल रंग खेल सकते हैं, बल्कि दैनिक जीवन के सभी कार्य निश्चित ही कर सकते हैं. यह चंद्र ग्रहण यूरोप, उत्तर-पूर्व एशिया, उत्तर और दक्षिण अमेरिका, प्रशांत महासागर, अटलांटिक, ऑस्ट्रेलिया, अफ्रीका और आर्कटिक जैसी जगहों पर ही दिखाई पड़ेगा. ग्रहण काल में नवग्रह मंत्रों का जाप, गायत्री मंत्र का जाप अथवा महामृत्युंजय मंत्र का जाप करना बहुत ही लाभदायक रहता है.

उपाय

चंद्र ग्रहण के बाद गरीबों में काले तिल, काले वस्त्र, साबुत उड़द, आटा, दाल, चावल, चीनी, श्वेत वस्त्र और सतनाजा का दान जरूर करें.

Exit mobile version