इस राज्य में डरा रहा लंपी वायरस, 156 गायों में पुष्टि, किया गया क्वारंटाइन

मेरठ। उत्तरप्रदेश के मेरठ में अब लंपी वायरस का कहर शुरू हो गया है. यहां अब तक 156 गायों में इस बीमारी के संक्रमण की पुष्टि हुई है. खासतौर से दौराला सरधना और सकौती इलाके में सबसे ज्यादा केस सामने आए हैं. मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अखिलेश गर्ग के अनुसार, संक्रमित गायों को अलग रखने की व्यवस्था की गई है. गायों को क्वारंटाइन किया गया है.

मेरठ में 24 गौशाला संचालित हैं और तकरीबन छह हजार गायें यहां रहती हैं. ऐसे में आजकल लंपी वायरस की एंट्री से पशु चिकित्सा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जल्द ही कंट्रोल रुम स्थापित कर हेल्पलाइऩ नंबर जारी किया जाएगा.

Exit mobile version