नई दिल्ली। (LPG Price) आम नागरिक को महंगाई का तगड़ा झटका लगा है। एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम 25 रुपए बढ़ गए हैं। एकत महीने के भीतर रसोई गैस सिलेंडर के दाम 100 रुपए बढ़ चुके हैं।
(LPG Price)घरेलू सिलेंडर महंगे होने के बावजूद सब्सिडी की राशि 31 रुपये से ज्यादा नहीं बढ़ी है। वही व्यवसायिक सिलेंडर के दाम पांच रुपये घटे हैं। बता दें, कि अब 1660 रुपये में व्यवसायिक सिलेंडर मिलेगा।
एक फरवरी को रसोई गैस सिलेंडर का दाम 791 रुपये था। जनवरी के गाम में बदलाव नहीं किया गया था। (LPG Price)फरवरी महीने में गैस कंपनियों ने चार फ़रवरी को गैस के दाम 25 रुपये बढ़ाए। जबकि 15 फ़रवरी को घरेलू सिलेंडर के दाम में 50 रुपये की बढ़ोतरी हुई।