LPG: महीने के पहले दिन महंगाई का झटका, एलपीजी के दामों में 25 रुपए की वृद्धि, कॉर्मिशयल के भी बढ़े दाम, अब 884.5 रुपए हुई 14.2 किलो सिलेंडर की कीमत

नई दिल्ली। (LPG) महीने के पहले दिन लोगों को महंगाई का झटका लगा हैं। बिना सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में 25 रुपए की बढ़ोतरी की गई है. (LPG) वहीं, 19 किलोग्राम कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 75 रुपये का इजाफा हुआ है.

(LPG) इस बढ़त के बाद दिल्ली में घरेलू इस्तेमाल वाले 14.2 किलो के एलपीजी सिलेंडर का दाम 884.5 रुपये हो गया है. वहीं, 19 किलोग्राम कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 75 रुपए का इजाफा हुआ है और दिल्ली में इसकी कीमत 1693 रुपये हो गई है. 

गौरतलब है कि तेल कंपनियां हर महीने की पहली और पंद्रह तारीख को रसोई गैस के दाम की समीक्षा करती हैं. इसके पहले 1 जुलाई को तेल कंपनियों ने रसोई गैस सिलेंडर के दाम में 25 रुपये की बढ़त की थी. 

Exit mobile version