प्रेमी युगल ने की आत्महत्या, ट्रेन के सामने कूदकर दी जान

दुर्ग. जिले के सुपेला थाना अंतर्गत एक प्रेमी युगल ने ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली…सूचना पर आरपीएफ और सुपेला पुलिस मौके पर पहुंची..और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। मरने वाले प्रेमी जोड़े की पहचान पुलिस ने कर ली। युवती की पहचान चरोदा निवासी श्रेया फर्नांडिस के रूप में हुई है. वहीं युवक की राहुल सिंह सेक्टर 9 निवासी के रूप में पहचान हुई है। बताया जा रहा है कि युवक पहले शादीशुदा था।

दरअसल मृतिका भिलाई के एयरटेल कंपनी में काम करती थी. इसी दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी। लेकिन राहुल के परिवार को उसका रिश्ता नागवार गुजरा और उन्होंने युवक की शादी कहीं ओर करा दी। दोनों के बीच राहुल की पत्नी को लेकर विवाद भी होता था। इस बीच दोनों ने गीतांजली एक्सप्रेस के सामने कूदकर अपनी जान दे दी। फिलहाल परिजनों को सूचना दे दी गई है. वहीं परिजन इस मामले में कुछ बोलने से बचते नजर आ रहे हैं.

Exit mobile version