लव जिहाद का मामला, करोड़ों की संपत्ति…युवती के सुसाइड केस में हुआ ये खुलासा


गाजियाबाद। लव जिहाद के तहत प्रेमजाल में फंसाया, फिर प्रेमजाल में फंसाकर मतांतरण कराया गया। शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण किया, और उनकी संपति हथियाने के लिए उनकी बेटी को शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण किया और खुद को कर्ज में बताकर रुपये ऐंठता रहा। ये मामला यूपी के गाजियाबाद के चंद्रपुरी का है। एक पिता को क्या पता था कि जिस बेटी से उन्होंने गलत कदम न उठाने का वादा लिया था..उसी बेटे ने 11 दिसंबर को आग लगाकर आत्महत्या कर ली। फराज ने उसे अपने प्रेमजाल में कुछ इस तरह फंसाया कि…आखिर में युवती को खौफनाक कदम उठाना पड़ा। फिलहाल पिता की शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए..आरोपी फराज को गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा आरोपित फराज, उसका भाई कासिफ, मां मोह तलत, बहन सना और दो अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ है।

जानिए क्या है पूरा मामला

युवती के पिता ने दिल्ली के चौहान बांगर निवासी युवक फराज अतर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि उनकी बेटी का लव जिहाद के तहत प्रेमजाल में फंसाकर मतांतरण कराया गया। शादी का झांसा देकर किया शारीरिक शोषण बताया कि उनकी संपति हथियाने के लिए उनकी बेटी को शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण किया और खुद को कर्ज में बताकर रुपये ऐंठता रहा। जब युवती ने शादी के लिए जोर दिया तो आरोपी ने मना कर दिया। इससे परेशान होकर युवती ने अपने पुराने घर में जाकर आत्महत्या कर ली थी। डीसीपी सिटी दोपहर में इस मामले में प्रेस वार्ता कर जानकारी देंगे। 3 वर्ष पूर्व कविनगर में आए थे रहने

पीड़ित पिता की शिकायत पर मंगलवार शाम को कोतवाली में  पुलिस के मुताबिक, युवती के पिता ने अपनी शिकायत में बताया कि वह स्टेज-4 के लंग्स कैंसर से पीड़ित हैं। पूर्व में वह चंद्रपुरी में रहते थे। तीन वर्ष पूर्व वह कविनगर में रहने आ गए। उन्होंने महसूस किया कि बीते कई माह से उनकी बेटी के व्यवहार में अचानक से बहुत परिवर्तन आ रहे थे। वो अपने कमरे में अकेले रहने लगी और परिजनों से बात करना बहुत कम कर दिया था। इससे परेशान हाेकर उन्होंने बेटी पर निगाह रखना शुरू कर दिया। फोर्टिस अस्पताल में कराया गया भर्ती

उन्होंने 14 नवंबर को चुपचाप उसके कमरे में देखा तो वह नमाज पढ़ रही थी। यह देख पीड़ित को अगले ही दिन ब्रेन अटैक आ गया। उन्हें शालीमार बाग स्थित फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया। आरोपित फराज ने उनकी बेटी के साथ आईसीयू में उनसे मुलाकात की और कहा कि वह उनकी बेटी से शादी करना चाहता है। वहीं, उन्हें भविष्य में ध्यान रखने का वादा कर कर आरोपी ने शादी करने के लिए हामी भरते हुए कहा कि रिश्ते के बारे में वह अभी किसी और से चर्चा न करें। पीड़ित को शादी से कोई एतराज नहीं, ऐसा पत्र भी लिखवायापीड़ित ने पुलिस को बताया कि आरोपित फराज ने उन्हें झांसे में लेकर साजिश के तहत उनकी बेटी से पत्र भी लिखवाया, जिसमें लिखा था कि उनकी बेटी की मुस्लिम लड़के से शादी में उन्हें कोई आपत्ति नहीं है। उनका आरोप है कि यह पत्र फराज ने अपने भाई कासिफ के कहने पर लिखवाया था। फराज ने उनकी बेटी को बताया था कि कासिफ सुप्रीम कोर्ट में वकील है। नोएडा के होटल में किया रोकापीड़ित ने बताया कि अस्पताल से 17 नवंबर को डिस्चार्ज होने के बाद फराज उनके संपर्क में रहा और शादी की तैयारियों को लेकर चर्चा करता रहा। 24 नवंबर को नोएडा स्थित रेडीसन होटल में फराज ने मिलने बुलाया। वहां फराज अतर ने अपने भाई कासिफ, मां माहे तलत और बहन सना से मिलाया और बातों में फंसाकर शादी पक्की कर रोका की रस्म भी करा ली।बताया गया कि इसका सारा खर्च उनकी बेटी ने किया। होटल से चलते समय भी फराज ने उन्हें कसम देकर कहा कि शादी की बात वह अपने यहां किसी से नहीं बताएं। शादी के समय ही बताएं। इस बात से परेशान होकर पीड़ित ने अपनी बेटी को कहा भी था कि फराज शादी करेगा या नहीं, लेकिन उनकी बेटी ने आश्वस्त किया कि वह फराज को जानती है और वह शादी करेगा। 10 दिसंबर को युवती ने माना फराज ने दिया धोखापीड़ित का कहना है कि पांच दिसंबर को उनकी बेटी ने बताया कि उसने शादी के कागज तैयार कर लिए हैं। वह जल्दी ही शादी की तारीख तय कर देगी, लेकिन 10 दिसंबर को उनकी बेटी ने बताया कि फराज ने उसे धोखा दिया है। फराज ने युवती के हिस्से की करोड़ों रुपये की संपत्ति अपने नाम कराने के लिए कहा है।

 वहीं, फराज के धोखे से आहत युवती ने उन्हें बताया कि उसके साथ प्रेम दिखाकर फराज ने कई बार सेक्स किया और कई बार गर्भवती होने पर गर्भपात भी कराया। युवती को फराज और उसके स्वजन ने शादी से पहले मतांतरण कराने के लिए टयूशन भी लगवाया था। जबरदस्ती इस्लामिक किताब पढ़ने को मजबूर किया जाता था और उसे कई इस्लामिक ग्रुप में जबरदस्ती जोड़ रखा है।

युवती ने बताया कि उसे मंकी नाम के ड्रग से ड्रग एडिक्ट बना दिया जिस कारण उसका पूरा शरीर बेसुध हो जाता था और उस हालत में फराज भी ड्रग्स लेकर सेक्स करता था। उनकी बेटी इस धोखे से पूरी तरह टूट गई थी, लेकिन उन्होंने बेटी को समझाते हुए कहा था कि वह कोई गलत कदम नहीं उठाए, लेकिन उनकी बेटी ने 11 दिसंबर को उनके चंद्रपुरी स्थित पुराने मकान में जाकर आग लगाकर आत्महत्या कर ली।

Exit mobile version