मुंगेली। लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह भाजपा में शामिल हो गए हैं। जनता कांग्रेस से लोरमी विधानसभा सीट से जीत हासिल की थी, जबकि धर्मजीत सिंह चार बार के विधायक हैं। कांग्रेस से लोरमी के तीन बार विधायक रहे हैं। एक बार जनता कांग्रेस से 2018 के विधानसभा चुनाव लोरमी से जीते थे । अजीत जोगी के मरने के बाद जनता कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी से मन मोटाव होने के बाद जनता कांग्रेस को छोड़ दिए थे। उसी समय से राजनीतिक गलियारे में यह चर्चा थी कि कौन सी पार्टी में जाएंगे। भाजपा में शामिल होकर तखतपुर की जिम्मेदारी भाजपा के द्वारा दी गई है।
धर्मजीत सिंह को लोरमी क्षेत्र छोड़कर अब तखतपुर में राजनीतिक की नई पारी भाजपा से शुरुआत करेंगे विधायक धर्मजीत सिंह का कहना है की भाजपा देश में सबसे बड़ी पार्टी है उस पार्टी में शामिल होकर मैं बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। जनता की करना ही उनका उद्देश्य रहा है और मैं भी जनता की सेवा पिछले 30 सालों से कर रहा हूं। इसलिए भाजपा में शामिल हुआ हूं । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 10 साल का शासनकाल देश के लिए स्वर्णिम योग कहलायेगा। तखतपुर क्षेत्र कांग्रेस के वर्तमान विधायक माफिया के तौर पर 5 साल काम किए हैं जनता का सेवा भूलकर केवल पैसा कमाने में लगी हुई थी तखतपुर की जनता का विकास नहीं हो पाया है भाजपा की सरकार बनती है तो तखतपुर में विकास किया जाएगा और क्षेत्र के लोगों के मूल भूत समस्या का निराकरण किया जाएगा। तखतपुर में माफिया गुंडाराज से लोग परेशान हैं इस चुनाव में तखतपुर की जनता भाजपा को जीत दिलाएगी और तखतपुर से माफिया गुंडाराज खत्म किया जाएगा ।