बैंकों के बाहर लगी किसानों की लंबी लाइन, बैंक ने तय की 50 हजार की लिमिट, जानिए इस पर किसानों ने क्या कहा

हृदेश केसरी@बिलासपुर। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक और ग्रामीण बैंक के बाहर पैसा निकालने को लेकर किसानों की लंबी लाइन लगी हुई हैं…इस मामले में बैंक का कहना बै कि. किसानों को प्रतिदिन 50 हजार रुपए निकालने का लिमिट दिया गया है, जबकि पूरे संभाग में प्रतिदिन 80 करोड़ के आसपास किसान पैसा निकाल रहे हैं. हालांकि किसानों का कहना है कि धान के पैसों को उधार पटाने के लिए निकाला जा रहा है. मगर बैंक प्रशासन लिमिट में पैसा दे रही है. जिसके कारण किसानों की लंबी लाइन ब्रांच और मुख्य ब्रांच के बाहर देखा जा रहा है…बता दें कि एक बैंक के ब्रांच में किसानों के 2 करोड़ 47 लाख की रकम को फर्जीवाड़ा करके निकाल लिया गया था. मगर बैंक प्रशासन ने पीड़ित किसानों को रकम वापस कर दिए हैं मगर किसानों में एक डर कभी माहौल बना हुआ है ।

Exit mobile version