लंदन। ब्रिटेन के हीथ्रो एयरपोर्ट को शुक्रवार को बंद कर दिया गया है। यह कदम एक इलेक्ट्रिकल सबस्टेशन में आग लगने की वजह से उठाया गया है। आग के कारण एयरपोर्ट को बिजली की सप्लाई नहीं मिल रही है, जिससे संचालन में समस्या आ रही है।
यह आग वेस्ट लंदन के हेस इलाके में लगी, जिससे करीब 16,000 घरों की बिजली भी चली गई है। 150 लोगों को सुरक्षित स्थान पर निकाला गया है। लंदन फायर ब्रिगेड ने कहा कि वे आग पर काबू पाने के लिए 70 फायर फाइटर्स को तैनात कर चुके हैं। हालांकि, आग लगने के कारण का अभी तक पता नहीं चल सका है। हीथ्रो एयरपोर्ट ने यात्रियों से अपील की है कि वे एयरपोर्ट पर न आएं। हीथ्रो ब्रिटेन का सबसे बड़ा एयरपोर्ट है, जहां हर दिन लगभग 1,300 फ्लाइट्स की लैंडिंग और टेक-ऑफ होती हैं। पिछले साल यहां से 8 करोड़ 30 लाख यात्रियों ने यात्रा की थी।