Lockdown: प्रदेश के इन 7 जिलों में टोटल लॉकडाउन, बढ़ते संक्रमण के बीच राज्य सरकार का फैसला, अतरराज्यीय आवागमन पर भी रोक

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच असम सरकार ने प्रदेश के 74 जिलों में पूर्ण लॉकडाउन (Lockdown) लगाने का फैसला किया है. इस बीच अतरराज्यीय आवागमन पर रोक लगा दी गई है. गोलपारा, गोलाघाट, जोरहाट, लखीमपुर, सोनितपुर, विश्वनाथ और मोरीगांव में पूर्ण तालाबंदी की घोषणा की गई है. (Lockdown) इन जिलों में जिलों में 7 जुलाई से लॉकडाउन की पाबंदियां लागू होंगी और अगले आदेश तक लागू रहेंगी.

गौरतलब है कि असम में संक्रमण के 2,640 नए मामले सामने  हैं 31 लोगों की मौत हुई है. राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 5,19,834 हो गई, जबकि 31 और लोगों की मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या 4,683 हो गई.

Exit mobile version