मुंबई। (Lockdown Return) कोरोना के बढ़ते मामलों ने सरकार को चिंता में डाल दिया है। महाराष्ट्र के तीन जिलों में लॉकडाउन रिर्टन हो चुका है. अकोला, यवतमाल और अमरावती जिला. लेकिन कहानी केवल इन तीन जिलों तक ही खत्म नहीं होती है
(Lockdown Return)अमरावती के जिलाधिकारी के मुताबिक”कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए अमरावती जिले में शनिवार के दिन से एक दिन का लॉकडाउन लगाया जा रहा है. (Lockdown Return)ये लॉकडाउन रात के आठ बजे से लेकर सोमवार की सुबह तक जारी रहेगा. यानी रविवार के दिन 24 घंटे लॉकडाउन रहेगा.
” अमरावती के जिलाधिकारी ने आगे कहा ”मैं लोगों से रिक्वेस्ट करता हूं कि वे कोविड नियमों का पालन करें और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करें. इसके अलावा कल से जिले में कोई भी प्रतिष्ठान रात आठ बजे के बाद ओपन नहीं रखा जा सकेगा.”